सितंबर तक पूरा होगा राकेश सिनेमा से ढमोला तक नये पुल का निर्माण

सितंबर तक पूरा होगा राकेश सिनेमा से ढमोला तक नये पुल का निर्माण
  • सहारनपुर में नुमायश कैंप में जोनल ऑफिस के निर्माण कार्य का निरीक्षण करती नगरायुक्त गजल भारद्वाज।

सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने आज उ.प्र सेतु निगम व स्मार्ट सिटी के तत्वावधान में चल रही करीब आधा दर्जन परियोजनाओं का निरीक्षण किया और सम्बद्ध अधिकारियों को कार्य तेजी से पूरा करने को कहा। रेलवे रोड पर सारा फुटपाथ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण से घिरा देखकर नगरायुक्त ने आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने प्रवर्तन दल प्रभारी को निर्देश दिए कि वह फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और हर रोज अभियान चलाएं।

नगरायुक्त गजल भारद्वाज आज दोपहर ढमोला पुल पहुंची और राकेश सिनेमा रोड से ढमोला पुल तक उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा बनाये जा रहे निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। सेतु निगम के सहायक अभियंता सिकंदर राम ने नगरायुक्त को बताया कि पुल की 28 पाइल (पुल के लिए बनाये जाने वाले कंक्रीट के पिलर) में से 20 पाइल पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि सितंबर 2023 तक पुल का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। नगरायुक्त ने ले आऊट की जानकारी देने को कहा और निगम की बाकि भूमि को भी उसमें नियोजित करने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त ने स्मार्ट सिटी के तहत नुमाइश कैंप प्राइमरी स्कूल परिसर में बनाये जा रहे जोनल ऑफिस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लेआऊट देखते हुए कार्यदायी संस्था को ऑफिस निर्माण के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। नगरायुक्त स्कूल परिसर में निष्प्रयोज्य हो चुके तीन भवनों को नियमानुसार तुड़वाकर उन स्थलों के सम्बंध में योजना बनाने को भी कहा। स्कूल के अध्यापकों ने कुछ अन्य कक्षों की आवश्यकता जतायी। इस सम्बंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके पश्चात नगरायुक्त अम्बाला रोड़घ् पहुंची और कल्पना सिनेमा के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था आरसीसी के परियोजना प्रबंधक धर्मेश ने नगरायुक्त को सड़क निर्माण का उक्त कार्य इसी माह पूरा कर लिया जायेगां। नगरायुक्त ने जीपीओ रोड़ पर डिवाइडर कार्य का भी निरीक्षण करते हुए पेंटिंग के नमूने को अनुमोदित किया और कार्यदायी संस्था को फुटपाथ की टायल्स व साफ सफाई आदि का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात नगरायुक्त रेलवे रोड़ पर स्मार्ट सिटी के तहत कार्य का निरीक्षण करने पहुंची। आरसीसी के धर्मेश ने बताया कि पुराने विद्युत पोल सब हटा दिए गए हैं। डिवाइडर निर्माण का कार्य आरम्भ कर दिया गया है तथा स्ट्रीट लाइट का कार्य जून के प्रथम सप्ताह में पूरा कर दिया जायेगा। नगरायुक्त जब रेलवे रोड पर पहुंची तो अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सारा स्मार्ट फुटपाथ दुकानदारों ने मशीनें एवं पाइप रखकर घेर रखा था। नगरायुक्त ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी को निर्देश दिए कि वह अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और रेलवे रोड पर हर रोज अभियान चलाएं।

उन्होंने जहां इंजीनियरिंग कार्य वाले एक दुकानदार की स्मार्ट फुटपाथ पर लगाये गए पौधों के रखरखाव की सराहना की वहीं प्लांटर पर सीमेंट के कट्टे देखकर गुस्सा जताया और वहां रखे तीन सीमेंट कट्टे जब्त करा लिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र सिंह व शिवेंद्र, यूपीपीसीएल के आकाश चौधरी, सेतु निगम के सहायक अभियंता सिकंदर राम आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार