रैली निकालकर किया मॉस्क लगाने के प्रति जागरूक

रैली निकालकर किया मॉस्क लगाने के प्रति जागरूक
  • सहारनपुर में एनसीसी कैडेट्स की रैली को हरी झंडी दिखाते प्रधानाचार्य।

सहारनपुर [24CN] । 83 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने आज कोविड से बचाव के लिए रैली निकालकर लोगों को वैक्सीन की महत्ता बताते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। 83 यूपी बटालियन एनसीसी के कार्यकारी कमान अधिकारी ले. कर्नल चंचल सिंह कपकोटि के निर्देशन व एसोसिएट एनसीसी अधिकारी बृजेश पुंडीर के नेतृत्व में एसएएम इंटर कालेज के कैडेट्स द्वारा निकाली गई जनजागरूकता रैली को प्राचार्य मनोज कुमार काकरान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जागरूकता रैली मौहल्ला रामनगर, पठानपुरा, देहरादून होते हुए कालेज प्रांगण में पहुंचकर सम्पन्न हुई। तत्पश्चात कालेज के बाहर देहरादून रोड पर कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक किया। प्रथम अधिकारी बृजेश पुंडीर ने कैडेट्स को बताया कि भारत में बनी कोविड वैक्सीन का दुष्प्रभाव नहीं है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। इस वैक्सीन की पहली डोज लगवाकर दूसरी वैकसीन पर जरूर लगवाएं।

उन्होंने कहा कि कोविड का बचाव ही इसका सर्वोत्तम उपचार है। वैक्सीन लगवाने के बाद हमें मॉस्क लगाना, साबुन से हाथ धोते रहना तथा दो गज की दूरी, सामाजिक दूरी अवश्य रखनी चाहिए। इस दौरान रामवीर सिंह, अनिल शर्मा, अभिषेक, पारस सैनी सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।

Jamia Tibbia