कांग्रेसजनों ने डा. अम्बेडकर को किया नमन

सहारनपुर [24CN]। कांग्रेसजों ने आज देश के संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन किया। गुरूद्वारा रोड पर स्थित जिला व महानगर कार्यालय कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने सर्वप्रथम बाबा साहब डा. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके नमन कर उनके योगदान को यादन किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने कहा कि डा. अंबेडकर युग- युगांतर तक समतामूलक समाज के लिए प्रयत्नशील और समर्पित लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने एक ऐसे संविधान की संरचना की जो देश के सभी नागरिकों को समानता का अधिकार प्रदान करता है और देश में सभी धर्मो के लोगों को अपनी-अपनी आस्थानुसार अपने धर्मों को मानने का अधिकार प्रदान करता है। पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति अलख जगाने वाला एक योद्धा बताया।

पूर्व विधायक ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों और पिछड़ों में शिक्षा के प्रति जो जागृति पैदा की उसी के चलते आजादी के बाद सर्व समाज के नागरिक शिक्षित होकर उन्नति के पथ पर अग्रसर हुए। कांग्रेस जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा एवं पीसीसी सदस्य धर्मपाल जोशी ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि आज देश में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करके बाबा साहब के प्रयासों को कमजोर किया जा रहा है, जिससे देश का लोकतंत्र खतरे में है।उन्होंने कहा कि आज हम देश के लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा की प्रतिज्ञा लें यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर पूर्व मंडल प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, सेवादल जिलाध्यक्ष इमरान कुरेशी, पीसीसी धर्मपाल जोशी, राजन अग्रवाल, इकराम खान, सौरभ भारद्वाज, नसीब खान, विक्रम चंदेल, आरिफ मंसूरी, रवि कुमार, जब्बार अहमद मुकेश धीमान मोहम्मद, काशिफ, प्राणनाथ आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।