राम मंदिर भूमि खरीद घोटाले के खिलाफ जिला मुख्यालय पर गरजे कांग्रेसजन

- सहारनपुर में जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते कांग्रेसजन।
सहारनपुर [24CN] । जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी जा रही भूमि में घोटाले के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर भूमि के क्रय-विक्रय घोटाले की सुप्रीम कोर्ट की अगुवाई में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए तथा अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर निर्माण में हुए भूमि क्रय-विक्रय घोटाले के खिलाफ नारेबाजी की।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण सभी की आस्था से जुड़ा है और आस्था में घोटाला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के सभी वर्गों के लोगों ने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है लेकिन आज दानदाताओं की आस्था से खिलवाड़ करते हुए जब मंदिर के लिए खरीदी जा रही भूमि में करोड़ों रूपए का घोटाला किया जा रहा है तथा भाजपा सरकारें घोटाले की जांच न कराकर घोटालेबाजों को क्लीनचिट दे रही है तो यह आम जनता की आस्था के साथ सरकारी धोखा है। उन्होंने पूरे प्रकरण की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की अगुवाई में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की ताकि घोटालेबाजों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का रास्ता खुल सके।
महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लम्बे इंतजार के बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तथा राम मंदिर निर्माण शुरू हुआ परंतु किसी ने नहीं सोचा था कि मंदिर निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदार सरकार द्वारा घोटालेबाजों के हाथों में सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से जांच कराने के साथ-साथ राम मंदिर निर्माण के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाए ताकि इस तरह के घोटालों पर विराम लग सके तथा हमारी धार्मिक आस्था व भावनाओं को कोई ठेस न पहुंचे।
इस दौरान अशोक सैनी, प्रवीण चौधरी, विजय शर्मा, इमरान कुरैशी, नितिन शर्मा, पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू, गणेश दत्त शर्मा, अमरदीप जैन, मनीष त्यागी, मनीष अरोड़ा, संजय वालिया, मधु सहगल, अमित काम्बोज, शुभम फलौदा, आरिस सिद्दीकी, अंकुर सैनी, गुलशेर अलवी, हरिअेाम शर्मा, विशाल जैवाल, नीरज कपिल, फिरोज खान, यशवीर सिंह, यूनुस सिद्दीकी, सुनील निक्कू, रिंकू जाटव आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।