निवेश करने वाली कम्पनियों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर गरजे कांग्रेसी
- सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते कांग्रेसजन।
सहारनपुर [24CN]। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसजनों ने पर्लस व सहारा गु्रप की कम्पनियों द्वारा प्रदेश की गरीब जनता से निवेश के नाम पर की गई ठगी के खिलाफ जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार सदर को सौंपकर पर्लस व सहारा गु्रप की कम्पनियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने तथा इन कम्पनियों द्वारा निवेश के नाम पर गरीबों से लूटी गई रकम तुरंत वापस दिलाने की मांग की।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार जनपद के कांग्रेसी जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर एकत्र हुए तथा जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्लस व सहारा गु्रप की कम्पनियों ने बचत योजनाओं के नाम पर गरीब लोगों को बेहतर भविष्य के सपने दिखाकर उनकी हजारों करोड़ की रकम लूट ली। उन्होंने आरोप लगाया कि आज गरीब लोगों को न्याय दिलाने में नाकाम भाजपा सरकार की भी कहीं न कहीं लुटेरी कम्पनियों से मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन पीडि़तों के साथ खड़े होकर उनकी लड़ाई लडऩे का जो निर्णय लिया है उसे हम अंजाम तक पहुंचाएंगे तथा गरीबों को उनकी धनराशि वापसी सुनिश्चित करेंगे।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जावेद साबरी ने भाजपा सरकारों पर लुटेरी कम्पनियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार का काम पीडि़तों को न्याय दिलाना होता है, लेकिन सेबी द्वारा 22 अगस्त 2014 को पर्लस गु्रप की कम्पनी को बंद करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद सेबी ने कम्पनी की सारी सम्पत्तियों को जब्त कर लिया था। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 2 फरवरी, 2016 के आदेश के अनुसार लोढा कमेटी व सेबी को छह माह के अंदर निवेशकों का धन लौटाने के आदेश दिए गए थे जिसका पालन आज पांच वर्ष बाद तक भी नहीं हुआ है।
प्रदर्शनकारियों में वरिष्ठ कांग्रेेसनेत्री उमा भूषण, पूर्व जिलाध्यक्ष शशी वालिया, गणेश दत्त शर्मा, मनीष त्यागी, हरिओम मिश्रा, बिलाल खान, मोबीन गाड़ा, चंद्रजीत सिंह निक्कू, मधु सहगल, गुलफाम अंसारी, अक्षय चौधरी, इकराम खान, जब्बार अहमद, चौ. गालिब, आरिफ मंसूरी, मनीष सहगल, केतन लाल, नीरज कपिल, मांगेराम, अनीस अली, रिजवान अहमद, अश्विनी कुमार, इनाम मोहम्मद, शहजाद, सरला देवी, अंकिता, रजनी नौटियाल, उपमा सिंह, बिंदू, कलीम, सुरेंद्र, मोहित सहित पर्लस कम्पनी के निवेशक मोहन सिंह, संजीव सैनी, विनय सैनी, आशु गोयल, सोनल मित्तल, पारूल जैन, रामपाल, तरूण, राकेश, सरोज, अजय जैन, प्रवीण जैन, रविदत्त शर्मा आदि शामिल रहे।
