अडानी घोटाले के खिलाफ एलआईसी कार्यालय पर गरजे कांग्रेसजन

- सहारनपुर में एलआईसी कार्यालय के समक्ष धरना देते कांग्रेसजन।
सहारनपुर। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसजनों ने अडानी घोटाले की जांच की मांग को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम की मुख्य शाखा के समक्ष नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा अडानी गु्रप द्वारा एलआईसी व स्टेट बैंक में की गई जनता के पैसे की लूट की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेसजन जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की मुख्य शाखा के समक्ष एकत्र हुए तथा जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने कहा कि वर्षों से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अडानी को मिल रही सरकारी रियायतों के प्रति चिंता जताते हुए जो कुछ भी जनता के सामने बोल रहे थे, आज वह सब सच साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि एलआईसी और बैंकों में गरीब जनता व निवेशकों का जमा पैसा अडानी की कम्पनियों पर न्यौछावर किया जा रहा है और जब घोटाले का पर्दाफाश होता है तो सरकार निष्पक्ष एजेंसियों द्वारा इन घोटालों की जांच कराने को तैयार नहीं होती जो अडानी को मिल रहे सरकारी संरक्षण का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने अडानी घोटाले की निष्पक्ष की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति का गठन या फिर सम्पूर्ण जांच उच्चतम न्यायालय द्वारा कराए जाने की मांग की।
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. मेहरबान आलम व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नितिन शर्मा ने अडानी लूट को देश की जनता और निवेशकों के साथ एक बड़ा धोखा बताते हुए इस घोटाले के लिए मोदी सरकार को पूरी तरह जिम्मेदार मानते हुए कहा कि अब सरकार इस घोटाले की जांच से भाग रही है जो सरकार की इस घोटाले में संलिप्तता को जगजाहिर करता है।
प्रदर्शनकारियों में नरेंद्र शर्मा, मनीष त्यागी, इमरान कुरैशी, प्रवीण चौधरी, धर्मपाल जोशी, हरिओम शर्मा, धर्मवीर जैन, चेतनलाल, सचिन काम्बोज, सोमपाल कश्यप, रणधीर सिंह चौहान, सचिन वर्मा, नीरज कपिल, गुलशेर अलवी, इकराम खान, सौरभ भारद्वाज, विजयपाल रावत, सुमन शर्मा, अजय गुर्जर, मो. कासिफ, सुकांत कपिल, नंदकिशोर कपासी, स. प्रभजीत सिंह, अरशद सोनी, इरशाद अहमद, मौ. रफत अब्बास जैदी, रवि कुमार, अनिल जाटव, मौ. अरशद, प्रवीण वाल्मीकि, मौ. इरशाद अहमद सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।