पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ गरजे कांग्रेस कार्यकर्ता

- सहारनपुर में पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ ज्ञापन सौंपते कांग्रेसजन।
सहारनपुर [24CN] । महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों में की वृद्धि को अविलम्ब वापस लेने की मांग की गई। कांग्रेस कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों के कारण आम जनता परेशान है। इसके बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार ने बेतहाशा टैक्स लगाकर डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में इतनी वृद्धि कर दी है कि जिसने घर की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है। गरीब व्यक्ति और गरीब होता जा रहा है तथा अमीर और अमीर होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों में की गई वृद्धि को वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस व अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी घंटाघर पर चक्का जाम करेंगे। प्रदर्शनकारियों में पीसीसी धर्मपाल जोशी, मंडल प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा, मुर्सलीन मद्धा, विशाल जायसवाल, आसिफ पठान, अमरदीप जैन, नीरज कपिल, गुलशेर अलवी, सचिन वर्मा, गुलफाम मलिक, यूनुस सिद्दीकी, प्रवीण वाल्मीकि, सौरभ भारद्वाज, सुरेंद्र गुप्ता, चंद्रशेखर पासी, नदीम सिद्दीकी, रवि कुमार, अनूप ठकराल, मो. अनस, शराफत अली समेत भारी संख्या में कांग्रेस मौजूद रहे।
