कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज होने से कांग्रेसी खफा

राज्यपाल को ज्ञापन भेजा, रिपोर्ट निरस्त कराने की मांग
देवबंद। वाराणासी में समस्याओं को लेकर आवाज उठा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों ने सोमवार को राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। इसमें उन्होंने काशी में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं किए जाने की मांग भी की है।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव राहत खलील के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम युवराज सिंह को सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाओं और परेशानियों को लेकर पदयात्रा निकाल रहे रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसको लेकर कांग्रेसियों भारी रोष बना हुआ है। जनप्रतिनिधियों द्वारा आमजन की तकलीफों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने पर उनके विरुद्ध दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राज्यपाल से दर्ज रिपोर्ट को निरस्त कराने, जनता की समस्याओं को दूर कराने और काशी में कांवड यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में जिला महासचिव अजय त्यागी, नानू कश्यप, मीडिया प्रभारी रिहान कुरैशी, वरयाम खान, अशरफ भारती, जाकिर राणा, शहजाद उस्मानी, अजय राणा, शाहबाज आलम, शाजिया नाज आदि मौजूद रहे।