कांग्रेस ने रविशंकर प्रसाद को बताया ‘बेरोजगार नेता’, कहा- रोजगार पाने की कोशिश करते देखना दिलचस्प

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा ब्रिटेन में दिए गए बयान को लेकर भाजपा ने उन पर निशाना साधा है। वहीं, भाजपा के हमलों के बाद कांग्रेस अब राहुल गांधी के बचाव में आ गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद पर तंज कसा है।
पवन खेड़ा ने रविशंकर प्रसाद को कहा बेरोजगार नेता
पवन खेड़ा ने एक ट्वीट कर रविशंकर प्रसाद को ‘बेरोजगार नेता’ कहा है। कांग्रेस नेता ने कहा, “सत्ताधारी पार्टी के बेरोजगार नेता को रोजगार की तलाश करते देखना दिलचस्प है। विपक्षी नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का काम करने वाले नेता अपना पसंदीदा नारा ‘अब की बार, ट्रंप सरकार’ भूल जाते हैं।”
कांग्रेस नेता की ये टिप्पणी रविशंकर प्रसाद के बयान के बाद आई है। दरअसल, मंगलवार दोपहर रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता राहुल गांधी पर जबरदस्त हमला किया था। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल ने विदेश में जाकर देश को शर्मसार किया है।
विदेश से भारत में दखल देने की मांग करने का आरोप
रविशंकर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी यूरोप और अमेरिका से भारत में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं। राहुल विदेशी शक्तियों द्वारा अपने आंतरिक मामलों में किसी भी हस्तक्षेप के खिलाफ भारत में आम सहमति के खिलाफ गए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल ने देश को शर्मसार किया है।
विदेश में जाकर विलाप करते हैं राहुल गांधी
रविशंकर ने आगे कहा कि देश की जनता राहुल को ना सुनती ना समझती है और ना ही राहुल का समर्थन करती है। राहुल इसलिए विदेश में जाकर विलाप करते हैं और कहते हैं कि भारत का लोकतंत्र खतरे में हैं… ये शर्मिंदगी वाली बात है।