सहारनपुर में कांग्रेसियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाते कांग्रेस कार्यकर्ता।
सहारनपुर [24CN] । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी द्वारा गरीब ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कराकर जेल भेजने के मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की।
कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व जिला महामंत्री संजय वालिया के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि विगत 23 फरवरी को एसडीएम द्वारा एक ट्रैक्टर-ट्राली में चावल के 180 कट्टे पकड़े गए थे जिसमें जिलाधिकारी के आदेश पर ट्रैक्टर चालक व ईएमआई के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए थे परंतु आज तक भी ईएमआई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इससे साबित होता है कि पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर चालक राजकुमार को जिस सजा का वह हकदार नहीं थे, उसे जेल भेज दिया तथा ईएमआई को विभागीय संरक्षण देकर बचाने का काम किया गया। उन्होंने जिलाधिकारी से जांच कमेटी गठित कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर आरोपी को सजा दिलाने जाने की मांग की। इस दौरान शिवकुमार, शिवराज शर्मा, चंद्रपाल, सूरज टोनी, साहब सिंह, महेंद्र, बिरम, रोशन, बाबूराम, सेवाराम, शोकेंद्र, अंकुश, भानू, सागर, पंकज, देवीचंद आदि सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।