दिल्ली जा रहे किसानों पर सरकार द्वारा उत्पीडन किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

दिल्ली जा रहे किसानों पर सरकार द्वारा उत्पीडन किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने प्रदर्शन किया
  • शनिवार को गंगोह में कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देते कांग्रेस नेता

गंगोह [24CN] : शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता मोहल्ला नीमतला स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय पर जमा हुए और यहां से पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। कार्यालय से कार्यकर्ता नारे बाजी करते हुए मेटाडोर स्टैंड पर पहुंचे और वहां भी जमकर नारेबाजी हुई। काजी नोमान मसूद, युवा नेता हमजा मसूद, नगर अध्यक्ष कुमार फौजी आदि ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार किसानों की जायज मांग मानने के बजाए उन पर उत्पीडन की कार्रवाई कर रही है। सरकार किसान विरोधी बिल को तत्काल वापिस ले। इसके बाद कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त षर्मा को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि किसानों पर किए जा रहे अत्याचार व जुल्म की वह घोर निंदा करते हैं।
न्यूनतम समर्थन मूल्य के कारण देश का किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है। देश के किसानों का अपने हक की बात करना अपराध हो चुका है। सरकार की नीतियों के कारण ही किसान का जगह-जगह उत्पीडन किया जा रहा है जबकि किसान देश का अन्नदाता है। कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन व दिल्ली कूच के दौरान की गई उत्पीडन की कार्रवाई का वह घोर विरोध करते हैं। किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से उन्हें अविलंब मानने की मांग की गई है। महबूब, राजू, नोमान अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।