नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, भगदड़ की घटना पर की बात, सुनीं समस्याएं

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, भगदड़ की घटना पर की बात, सुनीं समस्याएं

यूपी के रायबरेली से सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कुलियों से मुलाकात की है. राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ की घटना को लेकर कुलियों से बातचीत की. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने करीब 40 मिनट तक कुलियों से बातचीत की है और उनकी समस्याओं को सुना. बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.

राहुल गांधी ने कुलियों से की बात

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही कई कुली उनके पास पहुंचे. इसके बाद राहुल गांधी ने कुलियों से बात की. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

यहां देखें- कुलियों से मिले राहुल गांधी

 

बाद में, कुलियों ने राहुल गांधी से हुई बातचीत को लेकर मीडिया से बातचीत की. एक दीपेश मीणा नाम के एक कुली ने कहा, ‘हमें खुशी है कि राहुल गांधी हमसे मिलने आए. उन्होंने हमारी सभी समस्याओं को सुना और हमें उम्मीद है कि वे उनका समाधान करेंगे. वे यहां करीब 40 मिनट तक रुके और हमारी बातें सुनीं.’

 

वहीं एक अन्य कुली ने कहा, ‘राहुल गांधी यहां 40 मिनट तक रुके. हमने उन्हें ग्रुप डी, मेडिकल सुविधाओं सहित अपनी सभी मांगें बताईं. हमें खुशी है कि वे यहां आए.’


विडियों समाचार