कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- ‘सही मायने में देशद्रोही हैं उज्जवल निकम’

कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- ‘सही मायने में देशद्रोही हैं उज्जवल निकम’

देश के जाने-माने वकील उज्ज्वल निकम के भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ने से कांग्रेस पार्टी काफी बौखला गई है। इसके बाद उज्जवल निकम पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा के विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार बीजेपी के उम्मीदवार उज्जवल निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत करकरे को किस बुलेट से मारा गया इसकी जानकारी होने के बावजूद भी उसको सही ढंग से कोर्ट में उज्जवल निकम्मे ने नहीं रखा। उज्जवल तभी से आरएसएस के गुलाम बनकर काम कर रहे हैं उसका मुआवजा भारतीय जनता पार्टी से टिकट देकर किया गया है।

‘देश का दुर्भाग्य है ऐसे गद्दार को टिकट मिलना’

विधानसभा के विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार का बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम पर आरोप लगाने का सिलसिला यहीं नहीं रुका। उन्होंने आगे कहा कि उज्जवल निकम सही मायने में देशद्रोही है, गद्दारी की है, कसाब को बिरयानी खिलाया इसका झूठा अफवाह फैलाया। फिर अपनी ही जुबान को पलट गए जैसे ऐसा कुछ हुआ ही नहीं, इस तरीके का डुप्लीकेट आदमी जो देश के लिए बड़ी बात करता है, जो मुंह में राम बगल में छुरी रखता है। ऐसे गद्दार को टिकट दिया जाता है तो देश का दुर्भाग्य है।

‘आस्तीन का सांप पाल रखा था’

विधानसभा के विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार ने कांग्रेस सरकार पर भी तंज करते हुए कहा कि उन लोगों ने ही आस्तीन का सांप पाल रखा था, जिसका मुआवजा पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उसे दौरान उनकी सरकार ने कुछ गलतियां की थी। आस्तीन के सांप को पाल के रखा था, वह समझ नहीं पाए ऐसे लोगों को साथ में विशिष्ट विचारधारा को साथ में रखकर देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं।

उज्जवल निकम ने किया पलटवार 

इस पर उज्जवल निकम ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के कई राज मेरे दिल में है। राजनीति में मेरा जन्म 5 दिन पहले ही हुआ है लेकिन मैंने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। मुझे लगा नहीं था कि मेरी उम्मीदवारी कांग्रेस को इतनी चुभ जाएगी। कांग्रेस के नेता मुझे लेकर इस तरह की बात करेंगे यह मैंने सोचा भी नहीं था, लेकिन यही मेरा विजय है। जिस कसाब ने मुंबई पर हमला किया। आज उसे आप (कांग्रेस) अलग स्थान दे रहे हैं। भगवान से प्रार्थना है कि वह कांग्रेस को सद्बुद्धि दे, जनता कांग्रेस को जवाब देगी। जो राष्ट्रद्रोही था उसे ये अलग स्थान दे रहे हैं और राष्ट्र की सेवा करने वाले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मैं अभी चुपचाप बैठा हूं लेकिन अभी मेरे दिल में कई राज है, फिलहाल मैं उसका खुलासा नहीं करूंगा।

‘जज ने भी कोर्ट में पूछा था कि..’

उज्जवल निकम ने आगे कहा कि कसाब को पूछो कि उसने बिरयानी मांगी थी या नहीं, ये बात आप मुझसे मत पूछिए। जज ने भी कोर्ट में पूछा था कि कसाब ने बिरयानी मांगी थी या नहीं। आज कसाब जिंदा नहीं है, मैं जिंदा हूं। हमारी संस्कृति कहती है कि जो अल्लाह के पास चले जाता है उसके खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहिए। वो मुझे देशद्रोही कह रहे हैं, कहने दीजिए लेकिन भगवान देख रहा है। आरएसएस क्या है, उनका संविधान क्या है इसकी जानकारी मुझे 8 दिन पहले ही पता चला है।

राहुल गांधी पर बोला हमला

उज्जवल ने राहुल गांधी के रायबरेली सीट को लेकर कहा कि देश के कानून के लिहाज से कोई भी किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकता है। राहुल अगर रायबरेली गए हैं इसका अर्थ यह है कि उनके मन में डर पैदा हो गया था। मैं अब राजनेता बन गया हूं। अपने पत्ते मीडिया के सामने नहीं खोलने वाला हूं। मैं तो कांग्रेस को उकसा रहा हूं।


विडियों समाचार