प्रत्येक घर में मास्क व सेनेटाइजर भिजवाएंगे कांग्रेस नेता

- सहारनपुर में विवेककांत सिंह का फाइल फोटो।
रामपुर मनिहारान [24CN] । चेयरपर्सन प्रतिनिधि व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेककान्त सिंह ने क्षेत्र की जनता के कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रत्येक घर में पाँच मास्क व सेनेटाइजर की बोतल का वितरण किए जाने की घोषणा की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व चेयरपर्सन प्रतिनिधि विवेककान्त सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। अनेक लोग इसकी चपेट में आकर जान गवां चुके हैं और काफी लोग जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूक और सतर्क होना बेहद जरूरी है। सुरक्षा नियमों का हर हाल में पालन करना होगा। विवेककान्त सिंह ने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति उनके परिवार के सदस्य की तरह है और उन्हें उन सभी की चिंता है। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि बहुत जल्द वार्ड सभासदों के माध्यम से नगरक्षेत्र के प्रत्येक घर में पाँच मास्क व सेनेटाइजर की बोतल का वितरण कराया जाए ताकि सभी लोग मास्क लगाएं और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें और इस खतरनाक वायरस से बच सकें।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द रामपुर मनिहारान में ऑक्सीजन प्लांट भी लगवाया जाएगा ताकि क्षेत्र की जनता को ऑक्सीजन की समस्या न हो पाए। उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और बिना जरूरत घर से न निकलने की अपील भी की।