कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- उनकी फितरत झूठ बोलने की

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- उनकी फितरत झूठ बोलने की

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। इस बीच कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बयान देते हुए कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी 2100 रुपये महिला सम्मान योजना के तहत देने का वादा करती हैं। रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाता है और उसी योजना के तहत उन्ही की सरकार का एक विभाग अखबारों में इश्तिहार देता है कि ऐसी कोई योजना है ही नहीं और ऐसा कोई फॉर्म भी नहीं निकला है। इसका मतलब आतिशी झूठ बोल रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं कि इसी को लेकर उन्होंने दिल्ली के एलजी को शिकायत की थी। इसके बाद उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए हैं।

संदीप दीक्षित बोले- केजरीवाल की फितरत झूठ बोलने की है

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हुआ है। इसलिए कांग्रेस मजबूती से अकेले चुनाव लड़ेगी। मैं इतना बड़ा नेता नहीं हूं कि भाजपा मुझे मोहरा बनाए। अरविंद केजरीवाल की फितरत झूठ बोलने की है। संदीप दीक्षित का कहना है कि उन्होंने प्रवेश वर्मा के द्वारा पैसे बांटे जाने के मामले की भी शिकायत दिल्ली के उपराज्यपाल से की थी। बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की महिला सम्मान योजना विवादों में फंस गई है। कांग्रेस और बीजेपी ने इस योजना पर पहले ही सवाल खड़े किए थे। वहीं, दिल्ली के अफसरों ने भी अखबार में विज्ञापन देकर कहा था कि दिल्ली सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।

दिल्ली सरकार की योजना पर गवर्नर ने दिए जांच के आदेश

अब इस मामले में दिल्ली के गर्वनर वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दिए हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से दावा किया गया है कि इस योजना के तहत 18 साल से ऊपर की पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। अगर 2025 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है तो यह रकम 1000 से बढ़कर 2100 कर दी जाएगी। दिल्ली के एलजी के प्रधान सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। इस पत्र में आम आदमी पार्टी की घोषणाओं के बारे में बताया गया है। इसमें दिल्ली की हर महिला (18 वर्ष से अधिक आयु की) को 1000 रुपये प्रतिमाह देने और 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोबारा निर्वाचित होने पर इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये प्रतिमाह करने की बात कही गई है।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *