पश्चिम बंगाल: CM ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर कार्रवाई, कांग्रेस नेता कौस्तव बागची गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल: CM ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर कार्रवाई, कांग्रेस नेता कौस्तव बागची गिरफ्तार

New Delhi : पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रवक्ता कौस्तव बागची को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में उन्हें पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि बागची को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है. उनका आवास 24 परगना जिले में स्थित है. यह कार्रवाई तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है. उन्हें छापा मारकर गिरफ्तार किया गया है. बीते शुक्रवार को बागची के खिलाफ सीएम पर टिप्पणी मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी. ये शिकायत बुरतोला पुलिस थाने में दर्ज हुई थी.

सीएम ममता बनर्जी की आलोचना की थी

एक अधिकारी के अनुसार, कौस्तव बागची को बैरकपुर में मौजूद आवास से पकड़ा गया है. इस बारे में ज्यादा नहीं बताया गया है. गौरतलब है ​कि कौस्तव बागची ने सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. उन्होंने कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर व्यक्तिगत हमलों को लेकर सीएम ममता बनर्जी की आलोचना की थी. उन्हें गिरफ्तार कर बुरतोला पुलिस थाने लाया गया. इस दौरान पार्टी के कार्यकताओं ने थाने के   बाहर प्रदर्शन किया.

अनैतिक गठबंधन के आरोप लगाए 

पुलिस ने बताया कि बागची पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बायरन विश्वास ने टीएमसी उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया. टीएमसी के उम्मीदवार देवाशीष बंद्योपाध्याय 22,980 वोटों से हार गए. इस हार को ममता बनर्जी ने स्वीकार कर लिया. उन्होंने कांग्रेस पर बीजेपी के साथ अनैतिक गठबंधन के आरोप लगाए.

ममता बनर्जी ने कहा था कि अधीर रंजन चौधरी पहले ही बयान दे चुके हैं कि लेफ्ट-कांग्रेस और भाजपा के साथ हैं. उन्होंने इस बात को खुद स्वीकार कर लिया है. ममता ने कहा कि वे इस हार   को लेकर किसी को जिम्मेदार नहीं मानती हैं. यहां एक अनैतिक गठबंधन तो हुआ. हम इस बात    की निंदा करते हैं. ममता ने कहा कि अगर भाजपा का वोट शेयर देखा जाए तो पता चलता है कि उन्होंने अपना वोट कांग्रेस को ट्रांसफर कर डाला. कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन और दूसरी ओर भाजपा के वोट ट्रांसफर हुए.


विडियों समाचार