कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने की सरकार की तारीफ, बोले- ग्लोबल लीडर बनेगा भारत

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने की सरकार की तारीफ, बोले- ग्लोबल लीडर बनेगा भारत

नई दिल्ली
कांग्रेस पार्टी भले कोरोना वायरस से चल रही जंग में सरकार की तैयारियों को नाकाफी बता रही हो लेकिन लोकसभा में उनके नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार की तारीफ की है। उन्होंने माना कि सरकार और मेडिकल स्टाफ बाकी दुनिया के मुकाबले भारत में अच्छा काम कर रहा है। कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा कि अगर कोरोना संकट से भारत बाहर निकलता है तो ग्लोबल लीडर बन सकता है।

अधीर रंजन चौधरी ने कोरोना वायरस और भारत पर बात करते हुए कहा, ‘हिंदुस्तान में जहां 130 करोड़ आबादी है वहां सरकार, राज्य सरकार, डॉक्टर और बाकी प्रतिष्ठानों ने अच्छा काम किया है। जब हम अमेरिका, यूरोप को देखते हैं तब पता चलता है कि हम उन लोगों से काफी आगे निकल चुके हैं। अगर इसी मौके को यही ढंग से हमने इस्तेमाल किया तो भारत आगे निकल जाएगा। आने वाले दिनों में भारत रैंकिंग में कहां से कहां पहुंच जाएगा, ग्लोबल लीडर बनेगा।’

इससे पहले कांग्रेस पार्टी वक्त-वक्त पर सरकार की तैयारियों को नाकाफी बता चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर लॉकडाउन की तुलना नोटबंदी से भी की थी। सोनिया ने शनिवार को लिखे पत्र में MSME सेक्टर की परेशानियों का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर का जीडीपी में योगदान एक तिहाई है और 11 करोड़ लोग काम करते हैं। दूसरी तरफ राहुल गांधी लगातार कह रहे हैं कि सरकार लॉकडाउन से कोरोना को सिर्फ रोक सकती है, उसे खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की कमी है।

 


विडियों समाचार