ब्लॉक व मंडल कमेटियों के सहयोग से बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूत करेगी  कांग्रेस: इमरान मसूद

ब्लॉक व मंडल कमेटियों के सहयोग से बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूत करेगी  कांग्रेस: इमरान मसूद
  • सहारनपुर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते सांसद इमरान मसूद।

सहारनपुर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि संगठन को ब्लाक व मंडल स्तर पर मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाएगी।

सांसद श्री मसूद आज अम्बाला रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में जनपद में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए सांसद काजी इमरान मसूद व जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने ब्लॉक अध्यक्षों व मंडल अध्यक्षों को अगले 15 दिनों में पूर्ण की जाने वाली एक कार्य योजना (टास्क) की जिम्मेदारी सौंपी। कार्य योजना  के अंतर्गत सभी मंडल अध्यक्षों को ब्लॉक अध्यक्षों की सहायता से अपनी मंडल कमेटी के साथ-साथ अपने मंडल की सभी ग्राम पंचायतों की कमेटियों का गठन करना होगा।

सांसद इमरान मसूद ने कहा कि आगामी चुनावों के दौरान सभी मंडल अध्यक्ष और मंडल कमेटी एक अहम रोल अदा करेगी, जिससे जनपद के संगठन की सभी बूथ कमेटिया और अधिक मजबूत होगी और हम चुनावों में बेहतर से बेहतर परिणाम देने में सक्षम होंगे। सांसद इमरान ने कहा कि 15 दिन बाद जहां हम एक ओर हम इस कार्य योजना की समीक्षा करेंगे, वहीं दूसरी ओर कल से ही दिन प्रतिदिन कार्य की प्रगति की रिपोर्ट जिला पदाधिकारी प्रभारियों से भी ली जाएगी। इमरान मसूद ने कहा कि यदि हमने ईमानदारी से इस कार्य योजना को पूर्ण करके भविष्य में संगठन की मजबूती के लिए अपने संगठन सृजन के लक्ष्यों को हासिल करने की मुहिम को जारी रखा तो निश्चित रूप से जनपद की सातों विधान सभा सीटों पर कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने साफ कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही या शिथिलता ना काबिले बर्दाश्त होगी।

जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने सभी से कार्य को समायावधि में पूर्ण करने की अपील करते हुए सांसद काजी इमरान मसूद को आश्वासन दिया कि हम आपके निर्देशानुसार कार्य को आगे बढ़ाएंगे। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, पूर्व राज्य मंत्री शायान मसूद, सांसद प्रतिनिधि संदीप वर्मा, हमजा मसूद, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मेहरबान आलम, पूर्व प्रदेश सचिव अशोक सैनी, पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी नितिन शर्मा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, विजय शर्मा, सौरभ गर्ग, विवेक कांत सिंह, डॉ रागिब अंजुम, विनय चैधरी, राहत खलील, पवन मौर्य, अरविंद पालीवाल, गुलबहार अब्बासी, सुदेश चैधरी, संदीप चैधरी, विक्की पूजना, अक्षय चैधरी, दुष्यंत राणा, ब्लॉक अध्यक्षगण हाशिम चैधरी, सेठपाल, नानू सिंह कश्यप, नवाब अली, राजकुमार, पवन राना, मोहम्मद गालिब, मोहन लाल शर्मा, अबरार राव, अब्दुल कयूम व अंकित के अलावा अजय त्यागी, आरिफ खान, प्रीतम सैनी, प्रभजीत सिंह, अरविंद पालीवाल, मुनीश सहगल, शाजिया नाज, रेखा धीमान, श्याम बिहारी शर्मा, अमित शर्मा, नसीब खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।