‘मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने घुटने टेके थे’, PM मोदी का बड़ा बयान

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने अपने भाषण में एबीपी न्यूज के उस इंटरव्यू का जिक्र किया, जिसमें पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मुंबई आतंकी हमले को लेकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था.
पीएम मोदी ने कहा, “मुंबई, भारत की आर्थिक राजधानी के साथ-साथ भारत के सबसे वाइब्रेंट शहरों में से एक है. यही कारण है कि 2008 में आतंकियों ने मुंबई शहर को बड़े हमले के लिए चुना, लेकिन तब जो कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, उसने कमजोरी का संदेश दिया और आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए.”