सहकारी समितियो मे यूरिया की कमी के मूददे पर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
नकुड [इंद्रेश]। सहकारी समितियो में पर्याप्त मात्रा मे खाद उपलब्ध न होने से परेशान किसानो के पक्ष में अब कांग्रेस के स्थानीय नेता खडे हुऐ है। उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सहकारी समितियो मे पर्याप्त मात्रा मे यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की है।
बुद्धवार को कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जादोराम गुप्ता के नेर्तत्व में कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर मित्तल, जिला उपाध्यक्ष अशोक सैनी जिला महासचिव मांगेराम, अजहर पठान, सुरेश कुमार आदि तहसील मुख्यालय पर पहुचे। उन्होंने पद्रेश के महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधकारी पीएसराणा को सोंपा। ज्ञापन में कांग्रेस नेताओ ने आरोप लगाया कि सहकारी सीमितियो मे पर्याप्त मात्रा मे यूरिया उपलब्ध न होने के चलते धान किसानो का खूलूे बाजार मे शोषण हो रहा है। उन्हे कालाबाजारी मे निर्धारित मूल्य से कंही अधिक किमत पर बाजार से यूरिया खरीदने को मजबूर होना पड रहा हैं।
कांग्रेस नेताओ ने कहा कि खाद के मुददे पर प्रदेश सरकार असवंदनशील बनी हुई है। पार्टी ने पहले भी राज्यपाल के माध्यम से मांगपत्र प्रदेश सरकार को भेजा। परंतु सरकार ने कोई कार्रवाई नंही की। उन्होने चेताया कि यदि किसान हित मे सहकारी समितियो मे पर्याप्त मात्रा मे यूरिया उपलब्ध नंही कराया गया तो कांग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी।