राहुल गांधी से दिनेश प्रताप सिंह की तीखी बहस पर भड़की कांग्रेस, कहा- ये बेशर्मी की इंतहा है..

रायबरेली में दिशा की बैठक में राहुल गांधी और योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच हुई बहस का मामला गर्मा गया है. कांग्रेस ने दिनेश प्रताप के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कान कि वो यहां संसद की बात करने का क्या मतलब था. क्या यहां बदले की कार्रवाई की जा रही है. ये फिजूल की बातें हैं.
कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि बैठक में दिनेश प्रताप सिंह ने जो किया वो बेशर्मी की इंतहा है. वो संसद की बात कर रहे हैं इसका क्या मतलब है? क्या यहां बदले की कार्रवाई हो रही है. क्या वो ओम बिरला जी को इसमें शामिल कर रहे हैं. क्या ओम बिरला जी ने दिनेश सिंह को कहा है ऐसा विरोध करने के लिए.
दिशा बैठक में बहस से भड़की कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मैं उनसे (दिनेश प्रताप सिंह) कहना चाहूंगा वह फिजूल की बातें कर रहे हैं वह एक्सपोज हो चुके हैं. रायबरेली में मनोज पांडे और दिनेश सिंह की जो लड़ाई है वह सबको पता है. अपने मंत्री पद जाने से वह परेशान है. लोग बता रहे हैं कि मनोज पांडे को भी मंत्री बनना है तो अगर मनोज पांडे मंत्री बनेंगे तो दिनेश सिंह को मंत्री पद से हटाना पड़ेगा.
राहुल गांधी रायबरेली की जनता के हित के लिए काम कर रहे हैं और लगातार काम करते रहेंगे. दिनेश प्रताप सिंह अपने बेटे को मिलवाने के लिए राहुल गांधी से कैसे चिरौरी कर रहे थे ये सबने देखा. वो किस संस्कृति की दुहाई दे रहे हैं जो एक दिन पहले अपने घर आए अपने बड़े का निरादर कर रहे थे. सड़क पर उनके खिलाफ विरोध कर रहे थे.
सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि आप हमारे पुराने साथी हो. हमारे यहां से एमएलसी रहे. हमने आपकी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की टुकड़ियों दीं. आपकी रक्षा करने का भार कांग्रेस ने उठाया और आप उसके बदले में क्या दे रहे हो. ऐसे लोग जिस दल में रहते हैं और जब-जब रहते हैं तब तब उस दल की चाटुकारिता करते हैं.
ऊंची कुर्सी के विवाद पर कही ये बात
ऊंची कुर्सी विवाद पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि दिनेश सिंह कहते रहे अपने आप को स्वतः सुखाय रखने के लिए कोई मसला नहीं है. दिनेश सिंह ब्रह्मा जी से ऊपर भी हो सकते हैं, नरेंद्र मोदी से भी ऊपर हो सकते हैं. चाटुकारिता छोड़िए और रायबरेली की जनता के हित के लिए काम करिए. आपकी कुर्सी का कद रायबरेली की जनता के हित से जुड़ा हुआ है. आपका कद आपकी कुर्सी तभी ऊंची होगी जब आप जनता के हित की बात करोगे.
दिनेश सिंह फिजूल की बात कर रहे हैं, वोट चोरी के मुद्दे से पूरी भारतीय जनता पार्टी परेशान है. गली-गली में नारा लगा रहा है ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अगर वोट चोरी नहीं हुई होती तो राहुल गांधी वहां 10 लाख वोट से जीतते.
