नवागत नगरायुक्त से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

नवागत नगरायुक्त से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
  • सहारनपुर में नगरायुक्त से मिलने जाते महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा के नेतृत्व में नगरायुक्त सुश्री गजल भारद्वाज से मुलाकात कर विभिन्न कालोनियों की पेयजल व अन्य समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।

महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा के नेतृत्व नगर निगम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नवागत नगरायुक्त सुश्री गजल भारद्वाज को सहारनपुर का नगरायुक्त बनाए जाने पर स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल महानगर उपाध्यक्ष इकराम खान ने नगरायुक्त से वार्ड 36 की कच्ची गलियों को पक्का कराने व नाजिम कालोनी में पेयजल लाईन चालू कराने की मांग की।

उन्होंने नाजिम कालोनी की कच्ची गलियां मुस्तफाबाद कालोनी, हसमत कालोनी, नाजिम कालोनी व कटहल कालोनी की मुख्य सड़क व 786 नगर की एक गली में पुलिया निर्माण कराने की मांग की। नगरायुक्त सुश्री गजल भारद्वाज ने प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र ही पेयजल समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द से जल्द आंकलन कराकर प्रस्ताव देने के निर्देश दिए ताकि सड़कों का निर्माण कराया जा सके।

प्रतिनिधिमंडल में महानगर महासचिव अमरदीप जैन, यूनुस सिद्दीकी, आरिफ मंसूरी, अमर हक, गुलशेर अलवी, शादाब अंसारी, जब्बार अहमद, बसारत, सलीम राव, धर्मपाल जोशी आदि शामिल रहे।