एसपी सिटी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

- सहारनपुर में एसएसपी से मिलने जाते कांग्रेस पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाए जाने की रणनीति के विरोध में एसपी सिटी से मुलाकात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। कांग्रेस के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली व देहात विधायक मसूद अख्तर के नेतृत्व में एकत्र होकर पुलिस लाईन पहुंचे जहां उन्होंने एसपी सिटी से मुलाकात कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाए जाने की रणनीति का विरोध किया।
जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली व देहात विधायक मसूद अख्तर ने कहा कि कांग्रेस के जो कार्यकर्ता कोरोना महामारी काल में जनहित के कार्य लोगों की नि:स्वार्थ सेवा में जुटे हैं, उन्हें भाजपा के लोग झूठे मुकदमों में फंसाकर कांग्रेस के मानव मिशन को बाधित करना चाहते हैं जो बहुत ही निंदनीय है। जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली ने पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू को मिली धमकियों के बारे में बताते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता दुष्प्रचार कर कांग्रेस के पार्षद को बदनाम व फंसाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से किसी भी दबाव में न आने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा व युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय शर्मा भी शामिल रहे।