कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों ने प्रशिक्षण शिविर में लिया भाग

सहारनपुर [24CN] । सहारनपुर जनपद के कांग्रेस ब्लाक अध्यक्षों ने आज गाजियाबाद में आयोजित कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों के कांग्रेस ब्लाक अध्यक्षों के शिविर में प्रतिभाग किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली के नेतृत्व में जनपद के सभी 11 ब्लाक अध्यक्षों ने गाजियाबाद पहुंचकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। शिविर को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने सम्बोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में और तेजी लाने का आह्वान किया।

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सहारनपुर महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, जिला महासचिव प्रीतम सैनी, नानौता ब्लाक अध्यक्ष संजय पंवार, बलियाखेड़ी ब्लाक अध्यक्ष गुलफाम मलिक, नागल ब्लाक अध्यक्ष सोमपाल सिंह डोंकोवाली, नकुड़ ब्लाक अध्यक्ष चौ. रणवीर सिंह, पुवांरका ब्लाक अध्यक्ष शिवकुमार राणा, मुजफ्फराबाद ब्लाक अध्यक्ष अंकुर सैनी, देवबंद ब्लाक अध्यक्ष अजय सैनी व साढौली कदीम ब्लाक अध्यक्ष हासिल चौधरी शामिल रहे।