shobhit University Gangoh
 

युपीसीए में आयान गोर का सिलेक्सन होने पर बधाई दी।

युपीसीए में आयान गोर का सिलेक्सन होने पर बधाई दी।
  • आयान गोर

देवबंद [24CN] : 25 दिसंबर से आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यूपीसीए द्वारा अंडर 14 आयु वर्ग का क्रिकेट ट्रायल हुआ इसमें सभी क्षेत्रों के क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने भाग लिया। क्रिकेटरों ने अपने बल्ले व गेंदबाजी के हुनर से चयनकर्ता को प्रभावित करने का हर संभव प्रयास किया। खिलाड़ियों का ट्रायल यूपीसीए के जूनियर समिति के चयनकर्ता द्वारा किया गया। कुल 120 खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ जिसमें स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के छात्र अयान गोर पुत्र शादाब गौर का सिलेक्शन हुआ। यह स्प्रिंग डेल स्कूल के लिए बड़े गर्व की बात है।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी ने स्कूल के छात्र अयान गोर को मुबारकबाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। और सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन डायरेक्टर अकरम सैफी और एसडी सीए टीम का शुक्र अदा किया। स्कूल के प्रधानाचार्य बहारूल इस्लाम ने भी आयान को बधाई दी। क्रिकेट एकेडमी के कोच शोएब को मुबारकबाद प्रदान की।

Jamia Tibbia