चुनाव कार्यक्रम घोषित न होने से दोवदों के समक्ष असमंजस की स्थिति

सहारनपुर [24CN] । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना सम्पन्न होने के बावजूद अभी तक प्रदेश सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत चेयरमैन व जनपद के सभी 11 विकास खंडों में ब्लाक प्रमुख के चुनाव की तिथि घोषित न किए जाने के चलते जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख का चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों के समक्ष असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

गौरतलब है कि हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की विगत दो मई को सम्पन्न हुई मतगणना के बाद जिला पंचायत की 49 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए थे। चुनाव परिणाम घोषित होने के सप्ताह बाद अभी तक प्रदेश शासन द्वारा जिला पंचायत चेयरमैन के चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इस कारण जिला पंचायत चेयरमैन बनने का सपना संजोए प्रमुख दावेदारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

इस बार भारतीय जनता पार्टी के जनपद नेतृत्व द्वारा अपना जिला पंचायत चेयरमैन बनाने का लक्ष्य लेकर सभी 49 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे परंतु भाजपा के मात्र 14 सदस्यों के जीतने के चलते भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जबकि विगत चार बार से जिला पंचायत चेयरमैन पद पर काबिज बसपा को भी मात्र 16 सीटें हासिल हुई हैं। जबकि जिला पंचायत चेयरमैन पद के लिए कुल 25 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता है। भाजपा व बसपा को बहुमत न मिलने से उत्साहित कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने तीसरा मोर्चा बनाकर जिला पंचायत चेयरमैन पद का चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है।

उधर जनपद के सभी 11 विकास ख्ंाडों में ब्लाक प्रमुख बनने के इच्छुक उम्मीदवारों ने भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मन टटोलना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश शासन व राज्य चुनाव आयोग द्वारा जिला पंचायत चेयरमैन व ब्लाक प्रमुख पदों के चुनाव की तिथि घोषित नहीं किए जाने के चलते चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों के सामने ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है क्योंकि जिला पंचायत सदस्यों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष करने के लिए साम, दाम, दंड, भेद का फार्मूला अख्तियार करना पड़ेगा। इसके लिए क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों को दूसरे उम्मीदवारों की नजर से बचाने के लिए उन्हें भूमिगत होना पड़ेगा।


विडियों समाचार