मौलाना कारी सैयद उस्मान मंसूरपुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया
देवबंद [24CN] : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व सपा मुखिया अखिलेश यादव सहित कई राजनेताओं ने उलूम के कार्यवाहक मोहतमिम व जमीयत उलमा-ए-हिंद (मौलाना महमूद मदनी गुट) के अध्यक्ष मौलाना कारी सैयद उस्मान मंसूरपुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर मौलाना कारी उस्मान मंसूरपुरी के निधन पर शोक जताते हुए लिखा की मंसूरपुरी का आध्यात्मिक व शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनके अलावा अमरोहा के सांसद कुंवर दानिशए विधायक महबूब अलीए एमएलसी परवेज अली और सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान समेत अन्य नेताओं ने अपने अपने फेसबुक व ट्विटर हैंडल पर कारी उस्मान मंसूरपुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही शनिवार को दिनभर मरहूम कारी उस्मान के आवास पर लोगों का आना जाना लगा रहा। बता दें की कोरोना की चपेट में आए कारी उस्मान मंसूरपुरी का शुक्रवार गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इंतकाल हो गया था। हालांकि एक दिन पूर्व ही उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।