शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में चल रही दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला कम हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के समापन का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में दिनाँक 17-02-2024 को स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइन्सेज और डीएनए लैब, देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में चल रही दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला कम हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का समापन किया गया। कार्यशाला के अंतिम दिन व्याख्यान प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, और रंगोली मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन सरिता शर्मा एवं डॉ. शिवानी द्वारा किया गया।
आयोजित प्रतियोगिताओं में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया, जिसमे मौखिक व्याख्यान प्रतियोगिता में सुधांशु शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रियांशी गर्ग और हिमानी राठी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रिया और महक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मुजफ्फर और शगुन दूसरे स्थान पर रहे,और अंजलि पांचाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता में रिया महक पल्लवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सेजल और निशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि अंजलि और टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में डीन रिसर्च एंड स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज (एसबीईएस) के डीन प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता ने डीएनए लैब के प्रमुख डॉ. नरोत्तम शर्मा तथा डीएनए लैब के वैज्ञानिक डॉ. रमेश सिंह को विश्वविद्यालय स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. विनय कुमार ने डीएनए लैब, के प्रमुख डॉ. नरोत्तम शर्मा तथा डीएनए लैब के वैज्ञानिक डॉ. रमेश सिंह का एवं सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता, डॉ. ऋषभ चित्रांशी, डॉ. अनिल कुमार पांडे, डॉ. गरिमा वर्मा, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. विकास पँवार, अंकुर चौहान, पारुल सैनी, सोनाली राव और अनम चौधरी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।