डीजल की कीमतों में वृद्धि पर जताई चिंता

सहारनपुर [24CN] । सहारनपुर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की बैठक में पेट्रोल व डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त की गई तथा एसोसिएशन के निर्णय के ऊपर अमल न करने वाले ट्रांसपोर्टर्स का सामाजिक बहिष्कार करने की आवश्यकता भी जताई गई। ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स. पी. पी. सिंह व महासचिव ललित पोपली ने कहा कि डीजल की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि अश्विसनीय है क्योंकि 100 प्रति लीटर के लगभग मूल्य हो जाना चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स डीजल की खरीददारी के सबसे बड़े ग्राहक हैं। यह मुद्दा व्यवसाय और रोजगार से सीधा जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि जो किराया ट्रांसपोर्टर्स वर्तमान में मालभाड़े के रूप में ले रहे हैं। यह किराया जिस समय 50 से 60 रूपए प्रति लीटर के बीच था, उस समय भी यही किराया था। उन्होंने कहा कि 20 रूपए प्रति बिल्टी, बुकिंग चार्ज, 20 रूपए प्रति बिल्टी डिलीवरी चार्ज प्रत्येक ट्रांसपोर्टर्स के लिए अनिवार्य किया जाए।

एसोसिएशन के संयोजक राजीव कालिया ने कहा कि सभी परिवहन व्यवसायियों से सीधा संवाद स्थापित करके ही निर्णय लिया जाना चाहिए और जो भी ट्रांसपोर्टर्स निर्णय पर अमल नहीं करता उसका उसके पास जाकर सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए। एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रित चावला ने कहा कि माल भाड़े को बढ़ाया जाना जरूरी है क्योंकि हमें अपने रोजगार को किसी न किसी तरह बचाना है।

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के जीएसटी प्रभारी संयम कक्कड़ व सह संयोजक रोबिन मोगा सभी ट्रांसपोर्टर्स से विचार विमर्श करने के लिए प्रत्येक मार्ग पर माल का ढुलान करने वाले पांच-पांच ट्रांसपोर्टर्स से वार्ता करेंगे तथा रिपोर्ट तैयार करके एसोसिएशन की बैठक में रखेंगे तथा सभी जानकारी से अवगत कराएंगे। बैठक में श्रीमती निशा साहनी, सुनील, रवि गुप्ता, जगदीश गिरधर, प्रेम शर्मा, मुकेश दत्ता आदि परिवहन व्यवसायी मौजूद रहे।