241 आरक्षी प्रशिक्षण पूरा कर बने पुलिस विभाग का अंग
- सहारनपुर में सर्वश्रेष्ठ रिक्रूट आरक्षी को सम्मानित करते एसएसपी आकाश तोमर।
सहारनपुर [24CN]। सहारनपुर पुलिस लाइन्स आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 241 रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण पूरा होने पर पुलिस विभाग का अंग बन गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने परेड का मान-प्रणाम ग्रहण करने के बाद सर्वश्रेष्ठ आरक्षियों को सम्मानित भी किया। स्थानीय पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि आकाश तोमर ने परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया। प्रशिक्षण में रिक्रूट आरक्षी 68 प्रताप सिंह द्वारा कुल 1500 अंकों मे से 1285.5 अंक प्राप्त कर जनपदीय आरटीसी को गौरवान्वित किया।
सर्वांग सर्वोत्तम रिक्रूट आरक्षी 68 प्रताप सिहं तथा अंत: एवं बाह्य विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों तथा सकुशल प्रशिक्षण पूर्ण कराने पर आरटीसी में नियुक्त आरटीसी प्रभारी, निरीक्षक/उप निरीक्षक अध्यापक एवं आईटीआईध्पीटीआई को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसपी यातायात प्रेमचन्द, एसपी सिटी राजेश सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रीति यादव, सीओ द्वितीय नीरज सिंह, सीओ यातायात चन्द्रपकाश शर्मा, सीओ सदर अजेन्द्र यादव, सीओ बेहट राजेन्द्र शर्मा, आरटीसी प्रभारी एवं पुलिस लाइन्स में नियुक्त अधिधकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।