रियल टाईम खतौनी व घरौनी का काम शीघ्र पूरा करे, राजस्व वादों को निर्धारित समय सीमा पर निस्तारित करे- अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद

रियल टाईम खतौनी व घरौनी का काम शीघ्र पूरा करे, राजस्व वादों को निर्धारित समय सीमा पर निस्तारित करे- अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद
तहसील मे शिकायत सुनते राजस्व परिषद के अध्यक्ष

नकुड [इंद्रेश त्यागी]। राजस्व अधिकारी डोलबंदी व विरासत के मामलो का त्वरित निस्तारण करें । रियल टाईम खतौनी व घरोनी का शेष कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा हो। राजस्व वादों के शीघ्र निस्तारण के लिये वकीलों को विश्वास मे लेकर अनावश्यक विलंब पर रोक लगे।

यंहा तहसील के वार्षिक मुआयने के लिये आये राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मिततल ने यंहा तहसील मुख्यालय पर मुआयने के दौरान अधिकारियो को कडे निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रियल टाईम खतौनी व घरोनी का जो भी काम बचा हुआ है वह शीघ्र पूरा होना चाहिए। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे भी तुरंत हटे । तहसील राजस्व की सबसे सुदृढ कडी है। इसे मजबूत करने की जरूरत है। तहसीलों में नायब तहसीलदारो की नयी भर्तिया की गयी है। आठ हजार लेखपालो की भर्ती भी अंतिम चरण मे है। शीघ्र ही तहसीलों को नये लेखपाल मिल जायेगे। कानूनगो की भी नयी भर्ती पर काम चल रहा है। उम्मिद है कि इसके बाद तहसीलो मे अधिकारियो व कर्मचारियों की कमी नंही होगी।

राजस्व परिषद अध्यक्ष ने तहसील अधिकारियो पर की कडी टिप्पणी
राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने यंहा तहसील के एसडीएम कोर्ट ,एसडीएम चेंबर , तहसीलदार कोर्ट व तहसीलदार चेंबर , न्यायिक तहसीलदार कोर्ट , नायब तहसीलदार कोर्ट का निरिक्षण किया। उन्होने आपूर्ति विभाग के कार्यालय व कंप्युटर कक्ष का भी निरिक्षण किया। राजस्व परिषद के अध्यक्ष कंप्युटर कक्ष मे तहसील की पुरानी खैतोनी की नकल न मिलने की शिकायत पर खासे नाराज नजर आये। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार पर जनसेवा केंद्रो को चलवाने की कडी टिप्पणी की। कहा कि कंप्युटर कक्ष से पुरानी खतौनी दिये जाने की व्यवस्था की जाये।

राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने तहसील परिसर मे पौधारोपण भी किया। उन्होने तहसील के रिकार्ड को संतोषजनक कहा। साथ ही क्षेत्र के विकास पर भी संतुष्टी व्यक्त की ।

 

राजस्व परिषद के अध्यक्ष बार रूम मे वकीलो से मिले
इससे पूर्व राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मिततल वकीलों से मिलने के लिये बार रूम में जा पंहुचे। उनके साथ कमिश्नर हृषिकेष भास्कर यशोद, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र, भी थे। यहा राजस्व परिषद के चैयरमैन संजीव मिततल से अपने स्मरण शेयर किये। कहा उनकी अडतीश वर्षो की प्रशासनिक सेवा का आरंभ नकुड से ही हुआ था। 1989 मे वे उन्होने नकुड में ज्वाईंट मेजिस्टरेट के रूप मे सेवा शुरू की थी। तब से अब मे क्षेत्र मे बडा अंतर आया है। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियो को वकीलों से मिलकर काम करना चाहिए। मंडलायुक्त हृषिकेष भास्कर यशोद ने भी नकुड में वकीलों के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने जिलाधिकारी ने क्षत्र की समस्याओ का समाधान करने का आश्वासन दिया। वकीलों ने अधिकारियो से जर्जर हाल चकबंदी कार्यालय का पुर्ननिर्माण कर चकबंदी कार्यालय को तहसील परिसर मे शिफट करने व तहसील परिसर में वकीलों को अपने चंेबरो को व्यस्थित करने मे मदद करने की मांग की। बार एसोसिएशन ने राजस्व परिषद अध्यक्ष संजीव मिततल को बूके व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अधिवक्ता महिपाल सिंह, महावीर सिंह, मोहर सिंह, राजपाल सिंह , सुशील चौधरी, इंद्रेश त्यागी, राकेश राणा, चौधरी भरत सिंह, प्रदीप वर्मा, रामगोपाल शर्मा व आदि अधिवक्ता मौजूद रहे

 

संजीव मिततल ने नगर पालिका में भी गणमान्य व्यक्तियो से भेंट की
राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने नगर पालिका परिषद में समाज के वरिष्ठ नागरिको व पालिका अधिकारियो से बातचित की। इस मोके पर पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने केएलजीएम इंटर कालेज की भूमि से कब्जे हटवाने की मांग की। इस मौके पर ईश्वरदयाल गोयल, रिंकु गुप्ता, अधिशासी अधिकारी भूपसिंह वर्मा, सचिन गोयल, सुभाष सिंघल, मनोज गोयल, व पंकज जैन आदि उपस्थित रहे । वंहा पालिकाध्क्ष व ईश्वर दयाल गोयल व समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियो ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष का सम्मान किया।

 

भारतीय किसान युनियन ने क्षेत्र के किसानो की समस्याओ से संबधित ज्ञापन दिया
भारतीय किसान युनियन ने तहसील क्षेत्र के किसानो की विभिन्न समस्याओं से संबधित ज्ञापन राजस्व परिषद के अध्यक्ष को दिया। उन्होंने तहसीलक्षेत्र मे लेखपालों द्वारा किसानो के हिस्सा प्रमाणपत्र न बनाने, तहसील मे विरासत के निर्विरोध मामलो के निस्तारण मे अवैध उगाही होने, निर्विवाद दाखिल खारिज की फाईलो को बिना किसी कारण निरस्त करने , की शिकायत की। इस मौके पर युनियन के पूर्व तहसील अध्यक्ष कमलेश चैधरी, बलेंद्र चैधरी, देवीसिहं आदि उपस्थित रहे।

शामली अंबाला हाई वे जमीन जाने के बाद किसानो को मुआवाज नहंी मिला, पिडित किसानो ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष केा अपनी पिडा बतायी
शामली अंबाला हाई वे मे जमीन जाने के बाद बुआवजे की मांग कर रहे किसानो ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष से जोरदार ढंग से अपनी मांग उठायी । नक्षत्रपाल सिंह ने कहा कि जिस जमीन प्रशासन उन्हे मुआवजा देने से मना कर रहा है। वह राजस्व अभिलेखो श्रेणी ङ मे दर्ज है। 1359 फसली में भी इसी श्रेणी मे दर्ज हैं अधिकारी जानबूझकर इसे लटकाने का प्रयास कर रहे है। राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को इस मामले का निस्तारण करने के लिये अपनी जांच रिर्पोट भेजने के निर्देश दिये।


विडियों समाचार