जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील रामपुर मनिहारान में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील रामपुर मनिहारान में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न
  • समस्याओं का समयबद्धता से करें निस्तारण
  • प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर त्वरित रूप से कार्यवाही के दिए निर्देश
  • मण्डी की बेहतर सफाई के साथ ही स्वच्छता पर दिया जाए विशेष ध्यान

सहारनपुर 18 अगस्त, 2025 (सू0वि0)। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में तहसील रामपुर मनिहारान में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निदान करना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जनशिकायतों व समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। भूमि संबंधी प्रकरणों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर त्वरित रूप से कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि मण्डी की बेहतर सफाई के साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

स्म्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 22, पुलिस की 03, विकास विभाग की 03, नगर पंचायत की 01, विद्युत विभाग की 01, चकबन्दी की 01 कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायत निस्तारण के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समस्याओं का समयबद्धता से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने आए हुए लोगों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है, उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टी भी मिलनी चाहिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी ने कहा कि पुलिस अधिकारी आमजन की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, उपजिलाधिकारी डॉ0 पूर्वा, पीडीडीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia