कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत, संसद में दिए बयान को लेकर FIR दर्ज करने की मांग
मुंबई: कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मुंबई के वीपी रोड पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत एक जुलाई को संसद में दिए गए उनके बयान को लेकर एक वकील ने दर्ज कराई है। अखंड हिन्दू राष्ट्र समिति के वकील कुषाण सोलंकी की तरफ से दी गई शिकायत में यह मांग की गई है कि राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।
राहुल गांधी ने एक जुलाई को ससंद में दिए भाषण में कहा था कि जो लोक अपने हिंदू कहते हैं वे लोग हर वक्त नफरत और हिंसा फैलाते हैं। इसी बयान को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।