प्रतियोगिताएं बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक: प्रो. अखील अहमद

प्रतियोगिताएं बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक: प्रो. अखील अहमद
  • छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

मिर्जापुर [24CN] । मिर्जापुर पोल स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी में आयोजित मेरारी 2.0 प्रतियोगिता के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रो. प्रो. सैयद अखील अहमद व चांसलर हाजी मौ. इकबाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता समय समय में यूनिवर्सिटी होनी रहनी चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकाला जा सके।

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं ने आयोजित प्रतिभागिताओं में जिस प्रकार से भागेदारी की और मन लगाकर खेल भावना से खेलों को खेला उससे उनकी योग्यता प्रदर्शित होती है। उन्होने छात्र-छात्राओं के कर्तव्यनिष्ठा व मेहनत की भी सराहना की। इससे पूर्व वाईस चांसलर प्रो. सैयद अखील अहमद का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। ग्लोकल यूनिवर्सिटी के चांसलर हाजी इकबाल ने पूरे ग्लोकल परिवार को मेराकी वार्षिक उत्सव सफलता पूर्वक संपन्न करवाने के लिए बधाई दी।

विशेष रूप स्टूडेंट वेलफेयर डिपार्टमेंट के सभी सदस्यों की कर्तव्येनिष्ठा और मेहनत की सरहावना की। उन्होंने छात्र और छात्राओं से मेहनत और लगन से पढ़ाई और सामाजिक दाइत्वों को पूरी निष्ठा के साथ करने के लिए जुट जाने के लिए आह्वान किआ।