शामली व मुजफ्फरनगर के बराबर मिले सहारनपुर के किसानों को भी मुआवजा: वर्मा

- सहारनपुर में भाकियू वर्मा की बैठक में मौजूद किसान।
सहारनपुर। पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन वर्मा की संयुक्त बैठक में सहारनपुर के किसानों को भी शामली के किसानों के बराबर जमीन का मुआवजा दिलाने की मांग की गई तथा हाइवे की जमीन अधिग्रहण में उचित मुआवजा न मिलने पर बड़े आंदोलन का आगाज करने का भी निर्णय लिया गया।
गांव खेड़ामुगल में किसानों की बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकियू वर्मा के राष्ट्रीय संयोजक व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतसिंह वर्मा ने कहा कि सरकार अन्नदाता किसानों की जमीन नेशनल हाइवे में औने-पौने दाम देकर अधिग्रहण करना चाह रही है। शामली, मुजफ्फरनगर व बागपत जिलों में किसानों को 50 लाख रूपए बीघा तक का मुआवजा सरकार दिला रही है। वहीं सहारनपुर के किसानों को मात्र दस लाख रूपए मुआवजा देकर हड़पना चाहती है जिसे सहारनपुर के किसान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि सहारनपुर के किसानों को भी आबादी के क्षेत्र में कम से 50 लाख रूपए तथा बाकी जमीन के कम से कम 30 लाख रूपए मुआवजा प्रति बीघा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली-सहारनपुर- देहरादून हाइवे पर सीड़की-झबरेड़ा मार्ग पर खेड़ा मुगल में आवागमन का रास्ता बनाया जाए क्योंकि यह मार्ग हरियाणा, पंजाब व उत्तराखंड को सीधे जोड़ता है।
उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का उचित मुआवजा दिया जाए और एक तरफ बचने वाले दो बीघा से कम जमीन को हाइवे में अधिग्रहित करके मुआवजा दे अन्यथा हाइवे में किसानों को दोनों तरफ रास्ता व पानी की व्यवस्था की जाए तथा मौके पर कब्जे के आधार पर किसानों को मुआवजा व उनके बच्चों को एनएचआई में नौकरी दिलाई जाए।
भगतसिंह वर्मा ने कहा कि किसानों के विद्युत नलकूपों का कम से कम चार लाख व नलकूपों का कम से 3 लाख रूपए मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसानों की सभी मांगें नहीं मानी गई तो भाकियू वर्मा भूमि अधिग्रहण पर बड़ा आंदोलन करेगी। इसी कड़ी में 6 जून को सहारनपुर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करके आंदोलन की शुरूआत की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता चौ. श्यामसिंह व संचालन रविंद्र चौधरी ने किया। बैठक में सेठपाल सिंह, राजेंद्र चौधरी, महबूब हसन, गुड्डू हसन, कपिल, प्रदीप, सतीश कुमार, राजकुमार, राजवीर सैनी, इमरान, महकार सिंह, यशपाल सिंह, गुड्डू चौधरी, पदम सिंह, मदन सिंह, मौहम्मद शाहनवाज, निसार अहमद, नानू हसन आदि मौजूद रहे।