संचारी रोग नियंत्रण अभियान को पूरी गति से चलाया जाए: मण्डलायुक्त

दस्तक अभियान में फ्रंटलाइन वर्कस की भूमिका महत्वपूर्ण

सहारनपुर [24CN] । मण्डलायुक्त ए.वी. राजमौलि ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक रोग अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 31 मार्च तक चलने वाले विशेष अभियान को पूरी गति से चलाया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान में आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।

मंडलायुक्त ए. वी. राजमौलि ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा कि दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां प्रत्येक घर-घर जाकर क्षय रोग से संभावित रोगियों के विषय में जानकारी कर क्षय रोगों के लक्षणों वाले व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम, पता व मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण एक लाइन लिस्टिंग फॉर्मेट में अंकित कर एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध करायेंगी।

उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्रियां जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण से छूट गए शिशुओंध्व्यक्तियों का पंजीकरण की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि किसी परिवार को दिमागी बुखार के कारण दिब्यांग हुए किसी व्यक्ति की सूचना भी फ्रंटलाइन वर्कस एकत्रित करेंगी। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में संचारी रोगों से निपटने के लिए साफ-सफाई, कचरा निस्तारण की समुचित व्यवस्था की जायेंगी। यह भी सुनिशिचत किया जायेंगा कि कही जलभराव की स्थिति न होने पाये। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शुद्धपेयजल पीने के लिए उपलब्ध कराया जाये तथा लोगों को उबाल कर पानी पीने के लिए जागरूक किया जाए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फागिग और एण्टी लार्वा का निरंतर छिड़काव किया जाएं। उन्होंने कहा कि उथले और लाल रंग से चिन्हित हैण्डपम्प का प्रयोग न करने के लिए जनता को जागरूक किया जाए।

उन्होंने कहा कि जलाश्यों एवं नालों की नियिमित सफाई कराई जाए तथा झाडियों का कांट-छांट कर तलाबों में हाईसिन्ध पौधों की सफाई कराई जाए। श्री राजमौलि ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वो संचारी रोगों के नियंत्रण अभियान की निरंतर समीक्षा करें। साथ ही आमजनता को जोडऩे के लिए अन्र्तविभागीय समन्वय स्थापित कर जनजागरूकता अभियान अपने-अपने जनपदों में संचालित करायें।

यह भी पढे >>  UP Panchayat Chunav: लखनऊ समेत कई जिलों की आरक्षण लिस्ट जारी (24city.news)


विडियों समाचार