आम लोगो को मिलेगी सेना में टूर ऑफ ड्यूटी, 3 वर्ष हो सकता है कार्यकाल

आम लोगो को मिलेगी सेना में टूर ऑफ ड्यूटी, 3 वर्ष हो सकता है कार्यकाल

नई दिल्ली टीम डिजिटल। अगर आप भी भारतीय सेना (indian army) के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हैं तो सेना में भर्ती (recruitment) के लिए आपको एक मौका मिल सकता है। भारतीय सेना ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए आम नागरिकों को ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ (tour of duty) के तहत सेना में भर्ती होने का मौका देने जा रही है।

हर आपदा में सबसे पहले याद आती है सेना
भारत में किसी भी तरह की आपदा या मुसीबत आने पर सबसे पहले सेना का ही ख्याल आता है। किसी भी आफत के आने पर सेना का इंतजार किया जाता है। दूसरे शब्दों में सेना को हर समस्या का समधान माना जाता है। जाहिर है, युवाओं में सेना में जाने का क्रेज रहता है। मगर सेना में जाने का सब लोगों का सपना सच नहीं हो पाता। मगर अब भारतीय सेना आपको सेवा में आने का एक और लाजवाब मौका देने जा रही है।

सेना में जाने का बेमिसाल मौका टूर ऑफ ड्यूटी
भारतीय सेना में टूर ऑफ ड्यूटी के तहत आम शहरियों को सेना में शामिल होने का एक बेमिसाल मौका मिलने जा रहा है। इस प्रस्ताव में तीन साल की टूर ऑफ ड्यूटी की अनुमति देने पर विचार किया जा रहा है। सेना में अभी तक सबसे छोटी सेवा शॉर्ट सर्विस कमीशन मानी जाती है जिसमें दस साल सेवा ली जाती है। मगर अब तीन साल के लिए इस टूर ऑफ ड्यूटी के तहत सबसे छोटा कार्यकाल देने पर विचार किया जा रहा है।

सेना को सालों से साल रही है सैन्य अधिकारियों की कमीं
दीगर बात है कि भारतीय सेना कई सालों से अधिकारियों की कमीं का सामना करना पड़ रही है। पहले भी सक्षम युवाओं को सेना की ओर खींचने के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन को सिर्फ पांच सालों की न्यूनतम अवधि के लिए शुरु किया गया था। मगर बाद में इसकी अवधि को बढ़ाकर दस साल कर दिया गया है। अब टूर ऑफ ड्यूटी की ओर युवाओं का ध्यान आकर्षित होने की उम्मीद है।