भीषण गर्मी मे बिजली कटोती से आम जन परेशान

नकुड 21 जून इंद्रेश। भीषण गर्मी के बीच व्यापक स्तर की जा रही बिजली कटौती ने आम जन की परेशानी को और भी बढा दिया है। प्रतिदिन कई कई घंटे की बिजली कटौती से उपभोक्ताओ मे रोष व्याप्त है।

नगर व क्षेत्र मे भयंकर गर्मी पड रही है। पारा लगातार चालिश के आस पास चल रहा है। साथ ही उमस ने जीवन ओर भी कठिन बना दिया है। बारिश न होने से किसानो को खेती के लिये भी पानी की आवश्यकता है। ऐसे में दिन मे कई कई घंटे की बिजली कटौती ने आम आदमी की परेशानी को ओर भी बढा दिया है। हालत यह है कि सुबह दुपहर शाम तीनो टाईम बिजली गायब हो जाती है। जिससे न तो पीने का पानी मयस्सर होता है । ओर न ही खाने के बाद चैन की नींद।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ लगातार प्रदेश मे बिजली कटैाती से नाराज है। पंरतु इसके बावजूद स्थानीय अधिकारी बिजली आपूर्ति को निर्बाध रखने मे नाकाम साबित हुए है। बिजली कटौती से किसान व आम उपभोक्ता भी नाराज है। भारतीय किसान युनियन के देवीसिंह, बलेंद्र सिहं, आदि ने चेताया कि यदि बिजली कटौती नंही रूकी तो विवश होकर बिजली अधिकारियो के खिलाफ आंदोलन का सहारा लेना पडेगा।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे