नगर मे तहसील रोड पर नंही हटा अतिक्रमण, जाम से आम आदमी हलकान

नगर मे तहसील रोड पर नंही हटा अतिक्रमण, जाम से आम आदमी हलकान
रास्ता न मिलने पर सडक पर खडी गन्ने से भरी टरेक्टर टराली

नकुड। नगर मे अतिक्रमण की समस्या का समाधान नही हो रहा है। तहसील रोड पर दोनो ओर खडी रहने वाले चारपहिये वाहन दिन भर सडक पर जाम लगाये रहते है।

सोमवार को एक सप्ताह बाद क्षेत्र मे धूप निकलने के बाद बाजार मे जैसे ही भीड बढी तहसील रोड पर चारपाहिया वाहनो का कब्जा हो गया। जिससे पूरी सडक बंद हो गयी। रही सही कमी सडक पर लगने वाली रेहडियो ने पूरी कर दी। दूपहर बाद तो हालत यह हो गयी कि शुक्रताल रोड से आने वाले भारी वाहनो को निकलने का रास्ता तक नही मिला।

दुपहर बाद शुक्रताल रोड गन्ना लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक को रास्ता नही मिला तो उसने बीच सडक पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बंद करना पडा। सडक के दोनो किनारो पर कब्जा किये खडी कारो के मालिक तहसील में अपने काम में लगे रहे। जबकि सडक से बाईक तक जाने का रास्ता नही बचा। मौके पर आये दो सिपाहियो ने जैसे तैसे गन्ने की ट्रॉली को जाम से निकाला।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व तहसील के नाजिर ने सडक पर खडी बाईक को हटवाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड लिया। जबकि अधिकारियों ने सडक से अतिक्रमण हटाने के लिये कोई ठोस पहल नहीं की। जिसका नतीजा है कि सडक पर जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है।