जनशिकायतों, सुझावों व विकास को प्राथमिकता: कमिश्नर

जनशिकायतों, सुझावों व विकास को प्राथमिकता: कमिश्नर

सहारनपुर में मंडलायुक्त  डा. रूपेश कुमार को पुस्तक भेंट करते व्यापारी प्रतिनिधि।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल जनपद सहारनपुर का एक शिष्टमंडल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन के नेतृत्व में नवान्गतुक कमिश्नर डा.रूपेश कुमार से मण्डल मुख्यालय कार्यालय में मिला। व्यापारियों ने कमिश्नर डा. रूपेश कुमार को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ व पुस्तक भेंट कर शुभकामनांए व सहयोग प्रस्तुत किया गया।

शिष्टमंडल ने मांग की कि काफी लम्बे अरसे से सहारनरपुर में एक विकसित बस अड्डे का निर्माण नहीं हो पा रहा है। साथ ही पिलखनी स्थित मेडिकल कालेज में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं लम्बे समय से मांग के बावजूद नहीं है। मरीजों को उपचार के लिए बाहर जाना पड़ता है। मेडिकल कालेज में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा दिये जाने की मांग की गयी। साथ ही व्यापारियों द्वारा स्मार्ट सिटी योजना में अधूरे पड़े कार्यों का अविलम्ब व समयबद्धता के साथ पूर्ण करने की मांग करते हुए कहा कि जो स्मार्ट सिटी के तहत विकास कार्य हुए हैं, उनकी गुणवत्ता व रखरखाव को भी परखा जाये। मण्डलायुक्त ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये सुझावों पर सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया जायेगा। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि विभिन्न संगठन व समाज समाज के सभी वर्गों के कार्यों को समयबद्धता के साथ पूरा करने में उनकी प्राथमिकता रहेगी।

इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रथम भानु प्रसाद यादव एवं अपर आयुक्त द्वितीय रमेश यादव भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिड्ढा, अशोक मलिक प्रमुख रूप से शामिल रहे।


Leave a Reply