कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी 4 अन्य के साथ गिरफ्तार, हिंदू देवी-देवताओं और अमित शाह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

नई दिल्ली : शुक्रवार की रात कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और चार अन्य के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया हैl यह केस एकलव्य सिंह गौर नामक व्यक्ति की शिकायत के बाद दर्ज किया गया हैl इसके बाद पांचो को गिरफ्तार किया गया हैl इस बात की जानकारी तुकोगंज पुलिस स्टेशन के इंचार्ज कमलेश शर्मा ने दी हैl
मुनव्वर फारुकी गुजरात के कॉमेडियन हैl उन्हें एक शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया हैl उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं और गृहमंत्री अमित शाह का अपमान करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थीl पुलिस ने कहा है कि इंदौर में शुक्रवार को कैफे 56 दुकान एरिया में एक कॉमेडी शो रखा गया थाl एकलव्य सिंह ने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ शो देखने गए थेl वहां पर कॉमेडियन ने अभद्र टिप्पणी कीl इसके चलते वहां पर विवाद भी हुआl इसके बाद एकलव्य सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की हैl
कमलेश शर्मा का कहना है, ‘मुनव्वर फारूकी के खिलाफ केस दायर किया गया हैl एकलव्य सिंह गौर ने कॉमेडी शो का विवादित वीडियो फुटेज भी दिया हैl अब पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया हैl’ शिकायत में कहा गया है कि हिंदू देवी-देवताओं और भारत के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया हैl चार अन्य आरोपियों के नाम एडविन एंथोनी, प्रखर व्यास, प्रियम व्यास और नलिन यादव हैl सभी को आईपीसी की धारा 295 ए और 269 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया हैl
एकलव्य का कहना है कि टिकट खरीदने के बाद जब वह अपने दोस्तों के साथ कॉमेडी शो देख रहे थेl तब मुनव्वर फारूकी बतौर मुख्य कॉमेडियन परफॉर्म कर रहे थेl उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया और भारत के गृहमंत्री अमित शाह पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कीl गौरतलब है कि इसके पहले भी कई कलाकारों को हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था