नकुड़: आधी रात तीन संदिग्धो को कालोनी निवासियो ने पुलिस को सोंपा, पुलिस ने रात ढाई बजे तीनो को छोडा

नकुड़: आधी रात तीन संदिग्धो को कालोनी निवासियो ने पुलिस को सोंपा, पुलिस ने रात ढाई बजे तीनो को छोडा
फेाटो कोतवाली मे तीन संदिग्धो को पुलिस को सोपे जाने के बाद लोगो की भीड

नकुड [इंद्रेश त्यागी/दिग्विजय|। नयागावं रोड पर एक नई कालोनी मे निजि चिकित्सालय पर घुसे बदमाशो को वहाँ स्थानीय निवासियो ने पकड लिया। पकडे गये बदमाशो को ग्रामीणो ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आधी रात के बाद आरोपियो को कोतवाली से ही छोड दिया। जिससे क्षेत्रवासियो मे रोष है।

बीती रात करीब 11 बजे नयागांव रोड पर नई बस्ती कालोनी में उस समय हडकंप मच गया जब चार युवक कालोनी मे बने निजी अस्पताल मे घुस गये। शोर मचाने पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गये। उन्होने अस्पताल मे घुसे तीन युवको को पकड लिया। जबकि चौथा युवक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने मे कामयाब हो गया। इसी दौरान कालोनी वालो ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस की गाडी मौके पर पंहुची तो कालोनी वालो ने पकडे गये तीनो युवको को पुलिस को सोंप दिया।

पुलिस आरोपियेा को कोतवाली ले गयी। इसी दौरान कालोनी के दर्जनो लोग डा0 विक्रांत, शिवकुमार, राहुल कुमार, सन्नी, अमन, आर्यन, सम्राट, रामभजन, सोनू प्रजापति, छोटू कुमार, पप्पु , आयुष आदि कोतवाली पहुंच गये। उन्होंने आरोपियो के विरूद्ध कडी कार्रवाई कराने की मांग की। हैरत की बात यह है कि रात ढाई बजे पुलिस ने आरेापियो को कोतवाली से ही बाईज्जत रिहा कर दिया। गौरतलब है कि विगत 18 जुलाई को इसी कालोनी से रात मे अज्ञात चारो ने कंपेन मशीनो व ट्रैक्टर के पांच बैटरे चोरी कर लिये थे।

नगरवासी हैरत में है कि आखिर पुलिस ने कालोनी के निवासियो द्वारा पकडे गये तीनो संदिग्धो को बिना पूछताछ रात में ही कैसे छोड दिया। जबकि क्षेत्र मे हुई अधिकांश चोरी की घटनाओ मे अभी भी पुलिस के हाथ खाली ही है। आमजन का सवाल है कि यदि पकडे गये आरेापी निर्दोष थे तो उन्हे रात ढाई बजे चुपचाप छोडने की क्या जल्दी थी? इससे पहले साल्हापुर गांव से भी एक ही रात मे एक ट्रक के अलावा एक भटटे व ट्रेक्टर सहित चार बैटरे चेारी की घटना हो चुकी है।