पेयजल आपूर्ति ठप्प होने से कालोनीवासी हलकान

सहारनपुर [24CN] । कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत विश्वकर्मा चौक के समीप ढमोला नदी का पुराना पुल टूटने के कारण क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइन की मरम्मत न होने के चलते आज चौथे दिन भी बृजेश नगर के क्षेत्रवासियों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ा जिसे लेकर नागरिकों में नगर निगम के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

गौरतलब है कि चार दिन पूर्व विश्वकर्मा चौक के समीप बहने वाली ढमोला नदी का 190 साल पुराना छोटा पुल टूटकर गिर गया था जिस कारण पुल के ऊपर से होकर जा रही पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से ढमोला नदी किनारे बसे बृजेश नगर में पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गई थी। इस कारण नगर निगम द्वारा टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने की घोषणा की गई थी।

आज चौथे दिन भी नगर निगम द्वारा पूरी कालोनी के लिए मात्र चार टैंकर भेजे गए जिस कारण टैंकर से पानी भरने के लिए सुबह-शाह महिला व बच्चों की लम्बी लाइनें लगी रहती हैं। टैंकरों के पानी से कालोनीवासी रोजमर्रा की आवश्यकता की तो थोड़ी बहुत आपूर्ति कर रहे हैं परंतु जलापूर्ति सुचारू न होने के कारण क्षेत्रवासियों को पीने के पानी के लिए कैम्परों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। 21वीं सदी में कालोनी के अधिकांश घरों में कमोड वाले शौचालय बने हुए हैं परंतु पानी की आपूर्ति न होने के कारण घरों के ऊपर रखे पानी के टैंकर खाली हो गए हैं जिस कारण कालोनीवासियों का जीना दुभर हो गया है तथा वह अपनी दैनिक दिनचर्या भी नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्र में रहने वाले पंकज गर्ग, राजीव वशिष्ठ, हर्षित व अमित गर्ग ने नगर निगम से गिल कालोनी या कपिल विहार से अविलम्ब वैकल्पिक लाइन बिछाकर जलापूर्ति कराने की मांग की है।

Jamia Tibbia