कालेज प्रशासन ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कालेज प्रशासन ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित
  • सहारनपुर में जेवी जैन कालेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी।

सहारनपुर। प्रमुख शिक्षण संस्था जेवी जैन कालेज में सत्र 2023-24 में अच्छा प्रदर्शन कर कालेज का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर हरिओम गुप्ता ने ट्रैकसूट तथा स्मृति चिन्ह देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. हरिओम गुप्ता ने कहा कि यह कॉलेज के लिए बहुत गर्व की बात है कि खिलाड़ियों ने जेवी जैन कॉलेज का नाम विश्वविद्यालय तथा अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर रोशन किया। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह की कामयाबी प्राप्त करते रहेंगे। इस दौरान बास्केटबॉल खेल से ज्वेल जॉर्ज, राघव अरोड़ा, अभिनव गुप्ता, विनीत पुंडीर, शतरंज से कपिल वर्मा, दिग्विजय पुंडीर, अभिषेक पुंडीर, कुशाल सिंह, क्रिकेट सिक्स से साइड से अनुराग, ओमपाल शर्मा, हर्ष शर्मा तथा शुभम, वेटलिफ्टिंग से गौरव मेनन, जूडो से शोएब, ताइक्वांडो से दीपांशु सैनी, हॉकी से साहिल कुमार, बैडमिंटन से कुश वर्मा  तथा शूटिंग से लक्ष्य सैनी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की पूर्व खिलाड़ी आकांक्षा लांबा को उनके बास्केटबॉल खेल में लगातार 4 वर्षों तक विश्वविद्यालय में अपना स्थान बनाने के लिए उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विजय पुंडीर, मिस प्राची जैन, ओमेंद्र प्रताप, मनीष कुमार, योगाचार्य भीम आदि का मुख्य योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संदीप गुप्ता ने किया।


विडियों समाचार