दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का कहर, राजधानी में यलो अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का कहर, राजधानी में यलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली:  उत्तर, मध्य और उत्तर-पूर्व भारत के राज्यों में कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है. दिल्ली के साथ पूरे एनसीआर में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी के साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में भी ठंड का वेग तेज होता दिखाई दे रहा है. यहां पर भी शीतलहर की स्थिति गंभीर हो रही है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में धूप तो खिलेगी. मगर कड़ाके की ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. गौरतलब है कि राजधानी में रविवार को रात में तापमान गिरकर 5.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं, दिल्ली के रिज क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक दर्ज किया गया.

वहीं आज यानि सोमवार को तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक उत्तर-मध्य भारत में शीतलहर से कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है. राजधानी दिल्ली में यलो अलर्ट जारी किया गया है. रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश   और उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर इस सप्ताह बर्फ पड़ने की संभावना नहीं है.

Jamia Tibbia