क्षेत्र मे ठंड ने बढायी आम आदमी की मुसीबत , वायु प्रदुषण भी खतरनाक स्तर पर
- फोटो नकुड मे बढता कोहरे का कहर
नकुड 5 दिसंबर इंद्रेश। क्षेत्र में बढती ठंड ने आम आदमी को घर मे दुबकने को मजबूर कर दिया है । ठंड से आम आमदी की परेशानी बढ गयी है। कोहरे व हवा की धीमी रफतार से प्रदुषण भी खतरनाक स्तर तक पहुचं गया है।
नये साल में पारा पंाच डिग्री तक डुबकी लगा चुका है। पिछले पंाच दिनों से सुरज न निकलने व कोहरे के कारण ठंड बढती जा रही है। जिसका असर आम आदमी की जिंदगी पर पड रहा है। पंाच बजते ही लोग घरो मे दुबक जाते है। तहसील मुख्यालय पर वादकारियों की आमद न के बराबर है। बाजार खाली पडे है। कोहरे के कारण वाहनो की रफतार भी काफी कम हो गयी है। आक्समिक स्थिति मे हीे लोग घर से बाहर निकलते है।
उधर कोहरे व हवा की धीमी गति से क्षेत्र मे प्रदुषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को एक्युआई 300 तक पहुंच गया। हवा में कार्बन मोनो आक्साईड का लेवल 10.4 व पीएम 2.5 पीएम का स्तर 292.1 व पीएम 10 229 तक पहुचं गया हैं । वायु प्रदुषण बढने से सांस व एर्लजी जैसी बिमारियों से पिडित लोग परेशान है। उन्हें सांस लेने मे दिक्कत महसुस हो रही है।