अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की बनेगी गठबंधन सरकार

- सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते युवा सप9ा नेता साहिल खान।
सहारनपुर [24CN]। समाजवादी पार्टी के युवा नेता साहिल खान ने दावा किया कि नकुड़ विधानसभा सीट गठबंधन में रालोद के खाते में नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि नकुड़ सीट पर मेरी खिदमत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी छिपी नहीं है। मेरे सेवा कार्यों से प्रभावित होकर नकुड़ की जनता यह सीट सपा की झोली में डालने को तैयार है। उन्होंने दावा किया कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में गठबंधन 400 से अधिक सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगा।
सपा नेता साहिल खान आज यहां अम्बाला रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारें झूठे तथ्यों को पेश कर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। आज प्रदेश में अपराध बढ़े हैं लेकिन भाजपा सरकार उन्हें दबाने का काम कर रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी की भी सरकार आ जाए, अपराध तो होंगे ही, लेकिन बात अपराध को काबू करने की है। सपा सरकार में पीडि़त की रिपोर्ट दर्ज की जाती थी, लेकिन इस सरकार में पीडि़तों की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं हो रही है। इसलिए सरकार अपराध के आंकड़े कम ही दिखाएगी।
उन्होंने दो दिसम्बर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदियत्नाथ की रैली में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग होने का मामला उठाते हुए कहा कि रैली के दिन स्कूलों की छुट्टी कर दी गई तथा प्रधानों को पैसा देकर रैली में लोगों को बुलाया गया। शिक्षकों, आशाओं व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को रैली में लाने का दबाव सरकारी मशीनरी पर बनाया गया। उन्होंने मां शाकुम्भरी देवी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के सम्बंध में कहा कि सरकार ने जो संस्थान पहले बना रखे हैं उनकी दशा को सुधारे जाने की जरूरत है। मेडिकल कालेज में सुविधा नहीं है। गम्भीर मरीजों को आज भी दूसरे जिलों में रैफर किया जाता है। सरकार को विश्वविद्यालय बनाने से पहले पुराने संस्थानों में सुविधा देने का काम करना चाहिए था।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने आयुष मंत्री डा. धर्मसिंह सैनी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 20 साल से विधायक और 10 साल से मंत्री हैं। इसके बावजूद भी नकुड़ विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है। वार्ता के दौरान पूर्व चेयरमैन खालिद खान, अरशद खान, शोएब खान, महावीर चौधरी, राजपाल प्रधान, मदन गोपाल, कुरबान पठान पटनी, जाकिर प्रधान, मुतलिब प्रधान आदि मौजूद रहे।