नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्रवाई: सीओ प्रिया यादव
गागलहेड़ी। नव वर्ष 2026 के मध्नजर क्षेत्र में हुड़दंग मचाने वाले युवको के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है मंगलवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्राधिकार सदर प्रिया यादव ने पुलिस टीम के साथ कस्बे के मुख्य तिराहा, पेट्रोल पंप एवं ढाबों पर संदिग्ध चेकिंग अभियान चलाया और पेट्रोल पंप एवं ढाबा संचालको को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध आपके संपर्क में आता है या हुड़दंग मचाते हुए क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने दो पहिया वाहनों की चेकिंग करते हुए संदिग्ध अथवा बिना हेलमेट के बाइक स्वरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की नसीहत दी।
उन्होंने बताया कि ठंड के कारण कोहरा अधिक पडने के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसलिए वाहन चालक सावधानी बरतते हुए तेज गति से वहां ना चलाएं और गन्ना ढुलाई ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर अवश्य लगे क्योंकि आपके परिवार में आपका कोई इंतजार कर रहा है। चेकिंग के दौरान कस्बा चैकी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
