सीओ व थाना प्रभारी को किया सम्मानित
- सहारनपुर में चिलकाना में सीओ व थाना प्रभारी को सम्मानित करते जयभीम कोचिंग सैंटर के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] : चिलकाना जय भीम कोचिंग सैंटर व थाना प्रभारी सतेंद्र राय द्वारा थाना चिलकाना के खेल परिसर में आयोजित की गई खेल प्रतियोगिता के लिए पुलिस उपाधीक्षक नीरज सिंह व थाना प्रभारी सतेंद्र राय को जय भीम कोचिंग सैंटर की टीम ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीओ सदर नीरज सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है तथा समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए ताकि बच्चों का शारीरिक विकास होना चाहिए। थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय ने कहा कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए यदि पुलिस की आवश्यकता पड़ेगी तो पुलिस प्रशासन उनका सहयोग करेगा।
आकाश काशी ने कहा कि थाना प्रभारी सतेंद्र राय के नेतृत्व में चिलकाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था एकदम दुरूस्त है और भयमुक्त माहौल है। इस दौरान अरूण कुमार, सुशील लाम्बा, ओमकुमार, राजेश, अंकुश, सोनित, दीपक, सुमित, राजीव, अभिषेक, संजीव, अमरदीप आदि मौजूद रहे।