11 निजी चिकित्सालयों में भी सशुल्क वैक्सीनेशन कराया जा सकेंगा – सी.एम.ओ

  • राजकीय स्वास्थ्य इकाईयों में निःशुल्क टीकाकरण जारी                      

सहारनपुर [24CN]। कोविड-19 के वैक्सीनेशन के तृतीय चरण में 01 मार्च को 60 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु और 45 से 60 वर्ष के सहरूग्णता से ग्रसित लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके लिए 11 निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों को वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है। राजकीय स्वास्थ्य इकाईयों में वैक्सीनेशन निःशुल्क लगाया जायेंगा। जबकि निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों में टीकाकरण के लिए 250.00 रूपए प्रति लाभार्थी लिया जायेंगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0बी0उल0साीढ़ी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के जिन 11 अस्पतालों को वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है, उनमें वी ब्रास हाॅस्पिटल, दिल्ली रोड़, कपिल नर्सिंग होम, मिशन कम्पाउण्डख् पाण्डेय मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पिटल, मेडीग्राम सुपरस्पेशिलिटी हाॅस्पिटल, सोना तरूमा सेंटर,बिजोरिया रोड, चाइल्ड केयर सेंटर गुरूद्वारा रोड़, जीवन ज्योति हाॅस्पिटल देहरादून रोड़ को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत अपंजीकृत निजी चिकित्सालयों सक्षम हाॅस्पिटल, दयावती हाॅस्पिटल, एकेजी केयर एण्ड डायग्नोजिस्ट तथा लोकप्रिय चिल्ड्रन हाॅस्पिटल में भी वैक्सीनेशन कराया जा सकता है।

डाॅ0बी0उल0साीढ़ी ने बताया कि निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों में पूर्व से पंजीकरण उपरांत ही टीकाकरण कराया जा सकेंगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण कराने के लिए पूर्व पंजीकरण लिंक https://selfregistration.cowin.gov.in  पर कराया जा सकता है।